CAA Protest: Jafrabad, Maujpur में भड़की हिंसा, हिरासत में firing करने वाला युवक | वनइंडिया हिंदी

2020-02-24 1,537

CAA Protests related to the took a violent turn on Monday in Maujpur and Jafrabad areas of Northeast Delhi as pro and anti-CAA protesters clashed with each other for the second consecutive day.

दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर हिंसा भड़क गई है। जाफराबाद में रविवार को हुई पत्थरबाजी और आगजनी के बाद सोमवार को फिर आंदोलन हिंसक हो गया। इस दौरान पत्थरबाजी और आगजनी के साथ फायरिंग भी हुई है। इसी दौरान भजनपुरा में एक प्रदर्शनकारी को बंदूक हाथ में थामे पुलिसकर्मी की ओर बढ़ता हुआ देखा गया। इसके बाद उसने हवा में कुछ राउंड फायरिंग भी की। युवक की गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है।

#CAAprotest #Jafrabadclash #Delhifiring

Videos similaires